राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी
चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व साल
कबीर साहब बहुत बड़े श्रमिक थे : महंत विचार दास
केन्द्र व प्रदेश सरकार श्रमिकों के हित में चला रही है तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं-वैभव
रिपोर्ट : अभय नाथ दूबे
मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है। मजदूरों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे के खड़े होने की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए श्रमिकों का समाज में अपना ही एक स्थान है।
उक्त बाते आज संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रमिक पंजीयन प्रणाम पत्र वितरण समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात युवा समाजसेवी एवं प्रभा ग्रुप के डायरेक्ट वैभव चतुर्वेदी ने कही उन्होंने ने कहा कि मजदूरों के कारण ही देश समाज में खुशहाली है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र और समाज को राष्ट्र और समाज की प्रगति, समृद्धि तथा खुशहाली में दिये श्रमिकों के योगदान को नमन करना चाहिए। देश के उत्पादन में वृद्धि और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो उच्च मानक हासिल किये गये हैं वह हमारे श्रमिकों के अथक प्रयासों का ही नतीजा है। इसलिए राष्ट्र की प्रगति में अपने श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचान कर सभी देशवासियों को उसकी सराहना करनी चाहिए।देश के विकास और निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाने वाले लाखों मजदूरों के कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का सम्मान करना चाहिए और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र और समाज को सदैव तत्पर रहना चाहिए। महान सूफ़ी संत महात्मा कबीर पर चर्चा करते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि कबीर एकमात्र ऐसे कवि थे जिन्होंने राम - रहीम के नाम पर चल रहे पाखंड, भेद,भाव, कर्म-कांड को व्यक्त किया था। आम आदमी जिस बात को कहने क्या सोचने से भी डरता था,उसे कबीर ने बड़े निडर भाव से व्यक्त किया था। कबीर ने अपनी वाणी द्वारा समाज में व्याप्त अनेक बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया। उनके साहित्य में समाज सुधार की जो भावना मिलती है। उसे हम इस प्रकार से देख सकते हैं। धार्मिक पाखण्ड क विरोध करते हुए कबीर कहते हैं भगवान को पाने के लिए हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वह तो घट - घट का वासी है। उसे पाने के लिए हमारी आत्मा शुद्ध होनी चाहिए। भगवान न तो मंदिर में है,न मस्जिद में है।वह तो हर मनुष्य में है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कबीर चौरा मगहर के महंत विचार दास ने कबीर दास को सच्चा श्रमिक बताते हुए कहा कि कबीर साहब एक श्रमिक थे वे स्वयं कपड़ा बुनने का काम करते थे उन्होंने श्रमिकों की लड़ाई अपने समय में लड़ी। उन्होंने ने कहा कि कर्म ही मनुष्य को महान बनता हैं। श्रमिकों के उत्थान उनके विकास व प्रगति के लिए पहल काम श्रम विभाग के मजदूरों का पंजीकरण कराना तभी सरकार की योजनाओं का लाभ मजदूरों को मिलेगा जिससे वह समाज के मुख्य धारा में आ सकेंगे। महंत विचार दास ने कार्यक्रम आयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को बधाई और मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएँ है कि आप निरन्तर समाज उपयोगी कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग ले।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा के पति/प्रतिनिधि राजेश वर्मा उर्फ गुड्डु ने कहा कि देश के विकास में मजदूर भाईयों एवं बहनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की तरफ से श्रमिकों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जिसमें आप सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है। उन्होंने कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल सहित सभी मजदूरों को अपना-अपना पंजीकरण करा के मजदूरों के हित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने को कहा। सरकार श्रमिकों की समस्या, शोषण एवं दोहन न हो। इसके लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतकबीरनगर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव से श्रमिक पंजीकरण से लाभ व योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा कि पंजीकरण से श्रमिक भाईयों माताओं बहनों को बहुत सहुलियत मिलेगी। श्री श्रीवास्तव ने वैभव चतुर्वेदी की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इसी तरह समाजसेवा करते रहिए। इन्हीं मजदूरों के आशीर्वाद से आप एक दिन प्रदेश व देश की सबसे बड़ी पंचायत में जरुर बैठेगे मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं। कार्यक्रम को गाँधी इण्टर हतपुर के पूर्व प्रधानाचार्य जगदम्बा दूबे अतुल उपाध्याय नाथ बाबा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कुल चार सौ श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र व साल देकर वैभव चतुर्वेदी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और कहा कि मजदूरों के हर लड़ाई व उनके दुःख सुख में मैं हमेशा अगली पक्ती में खड़ा रहूगाँ। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अजय कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विनय कुमार चतुर्वेदी राजेश चतुर्वेदी त्रिलोकी वर्मा जिला उपाध्याय प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना संदीप कुमार मिश्र विकास सिंह हितेश त्रिपाठी संतलाल मौर्य अर्पित पाण्डेय सतीश मौर्य सुजीत गुप्त संदीप वर्मा राजमन यादव नगेन्द्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत गीत रमेश चन्द्र भारतीय एण्ड कम्पनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।