सपा नेता की पहल पर जागा प्रशासन, नए सिरे से बनेगी जर्जर पुलिया
संतकबीरनगर। हम वो नहीं जो मुसीबतों से घबराकर हौंसला तोड़ देते हैं हम वो हैं जो मन में ग़र ठान लें तो हवाओं का रुख भी मोड़ देते हैं” किसी शायर की इन्ही पंक्तियों को अपने जीवन की गाइड लाइन मानकर चलने वाले जिले के युवा सपा नेता राहुल यादव बादल के संघर्ष रंग लाये। जिसके चलते वर्षो से जर्जर पुलिया जो मौजूदा समय मे जानलेवा बन चुकी है उसके नए सिरे से निर्माण के लिए प्रशासन ने 24 लाख 60 हजार रुपये जारी कर उसके जल्द निर्माण की बात कही है।
पूरा मामला धनघटा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 29 के किशुनपुर गौरापार मुख्य सड़क पर जर्जर उस पुलिया से जुड़ा हुआ था जो मौजूदा वक्त में जानलेवा बन चुकी थी, जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय जनता ने क्षेत्रीय विधायक व योगी सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान से कई बार गुहार भी लगा चुकी थी जिसपर जब कोई सुनवाई नही हुई तब स्थानीय जनता ने युवा सपा नेता राहुल यादव बादल से अपनी समस्या बताई। स्थानीय जनता की समस्याओं को सुन बीते दिनों युवा सपा नेता ने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिया की स्थिति देख पूरे मामले पर डीएम दिव्या मित्तल से जर्जर पुलिया को जल्द मरम्मत कराने के सम्बंध में एक पत्र सौंपा और पुलिया के जल्द निर्माण की मांग की। डीएम दिव्या मित्तल को पत्र सौंप युवा सपा नेता लगातार प्रयासरत थे कि पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जाये जिसके कड़ी में उन्हें उस वक्त सफलता मिली जब डीएम के निर्देश पर लोकनिर्माण विभाग ने उन्हें पत्र भेजकर बताया कि उक्त पुलिया के निर्माण के लिए 24 लाख 60 हजार की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है जिसके बाद अब पुलिया का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।