कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि युवा प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर अपने जीवन में उनके द्वारा स्थापित मूल्य का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त अवसर पर अमिताभ पाण्डेय, सुनील तिवारी, शिवांगी, दुर्गेश नंदिनी पाण्डेय, प्रांजल, अखिल, दिनेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।