कोरोना ने लगाया मौतों का शतक, मिले 274 नए मरीज

जनपद में कोरोना रोज नए-नए रिकार्ड कायम कर रहा हैं। शुक्रवार को कोरोना से 100 मौतें पूरी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार आज गोरखपुर में कोरोना संक्रमण ने पांच और मरीजों की जान ले ली, जिससे कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 100 पहुंच गई। गोरखपुर जनपद में आज 274 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। जनपद में अब कुल केसों की संख्या बढ़कर 6726 हो गई है। जिनमें से 1153 मरीजों का इलाज हो चुका है, तो वहीं 2778 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन के तहत, व 2695 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जनपद में आज जो 274 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें शहरी क्षेत्र में 134, ग्रामीण क्षेत्र में 104, व अन्य 36 मरीज मिले हैं। शहरी क्षेत्रों में जो 134 नए मरीज पाए गए हैं, उनमें शाहपुर क्षेत्र में पैंतालीस, तिवारीपुर क्षेत्र में पांच, रामगढ़ ताल क्षेत्र में ग्यारह, गोरखनाथ क्षेत्र में चौबीस, कैंट क्षेत्र में बाईस, चिलुआताल क्षेत्र में तीन, राजघाट क्षेत्र में नौ, कोतवाली क्षेत्र में आठ, गुलरिया क्षेत्र में सात मरीज पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो 104 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें भटहट क्षेत्र में चार, चरगांवा क्षेत्र में तीस, पिपरौली क्षेत्र में सात, जंगल कौड़िया क्षेत्र में दो, बांसगांव क्षेत्र में ग्यारह, गोला क्षेत्र में छह, उरुवा क्षेत्र में एक, गगहा क्षेत्र में दो, कौड़ीराम क्षेत्र में तीन, ब्रम्हपुर क्षेत्र में एक, कैंपियरगंज क्षेत्र में चार, खोराबार क्षेत्र में अठारह, चौरीचौरा क्षेत्र में दो, खजनी क्षेत्र में चार, सरदारनगर क्षेत्र में सात, पिपराइच क्षेत्र में दो व अन्य 36 मरीज पाए गए हैं।

Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...