बाराबंकी। यूपी की एसटीएफ ने बाराबंकी जिले के सतरिख रोड पर एक लाख के इनामी बदमाश कमल किशोर को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी समेत अन्य प्रांतों में दर्ज लूट व हत्या के 27 मुकदमों में उसकी तलाश थी।
कमल किशोर लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में 2019 में आर के ज्वैलर्स के साथ हुई लूट और दो लोगों की हत्या में भी मुख्य अभियुक्त था। एसटीएफ की सूचना पर जिले के एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी भी मौके पर आए। उन्होंने बताया कि एसटीएफ बदमाशो के मूवमेंट की जानकारी को डेवलप करते हुए यहां सतरिख रोड पर पहुंची थी। रात 11 बजे के बाद कमल किशोर एक बाइक पर अपने साथी के साथ दिखाई दिया। एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में घायल कमल किशोर को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। जिले के 5 थानों की पुलिस काम्बिंग कर रही है। एसपी ने विश्वास जताया कि फरार साथी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।