यूपी ने खत्म की देश मे सैनिटाइजर की चिंता

उत्तर प्रदेश में उत्पादित सैनिटाइजर पूरे भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से मणिपुर तक उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बने सैनिटाइजर को भारत के 28 राज्यों में भेजा जा रहा है। प्रदेश में कुल 86 कंपनियां सैनिटाइजर बना रही हैं।7 इनमें 27 चीनी मिलें 12 डिस्टलरी 37 सैनिटाइजर कंपनियां और 10 अन्य संस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत के 28 राज्यों में कुल 2720607 लीटर सेनीटाइजर की बिक्री की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की कुल सैनिटाइजर उत्पादन क्षमता 3 लाख लीटर से अधिक है, और 225000 लीटर सेनीटाइजर का उत्पादन रोजाना किया जा रहा है। अब तक 6181114 लीटर का उत्पादन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 4495059 पैकिंग बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग और नगर निकायों को प्रचुर मात्रा में सैनिटाइजर मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...