कोरोना कहर के चलते जारी लॉकडाउन में मंगलवार से इंडियन रेलवे ने देश में सीमित संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। कुछ खास शर्तों के साथ शुरू की गई इस यात्री ट्रेन सेवा का देशभर में स्वागत हुआ है।
रेलवे मंत्रालय ने इस अवसर पर एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है-' न आपातकाल में रुकी थी, न युद्धकाल में थमी हूँ ! सावधानी थी समय की माँग, उसे पूरा करने में जुटीं हूँ ! देशवासियों की सेवा में, स्टेशन पर तैयार खड़ी हूँ ! मैं भारत की जीवन रेखा, करने देश की सेवा, फिर से अपनों को अपनों से मिलाने, आज फिर से चल पड़ी हूँ ! भारतीय रेल !' रेलवे के इस ट्वीट के साथ पटरी पर दौड़ती ट्रेन का वीडियो में है।
ज्ञात रहे कि लम्बे अंतराल के बाद 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई गयी हैं इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी और इस दौरान काउंटर बंद रहेंगे। इन ट्रेनों में सभी एसी कोच होंगे।
यात्रियों को प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। सिर्फ यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी उनके साथ आए किसी भी पैसेंजर को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
रेलवे की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। इसके बाद रेलवे कुछ अन्य मार्गों पर विशेष ट्रेनें संचालित करेगी हालांकि यह कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, क्योंकि 20000 कोचों को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में आरक्षित किया गया है, जबकि प्रतिदन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व हैं।
न आपातकाल में रुकी थी, न युद्धकाल में थमी हूँ, सावधानी थी समय की माँग, उसे पूरा करने में जुटीं हूँ !
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...