मौलाना साद का केस एनआईए को सौंपने की याचिका पर सुनवाई 28 तक स्थगित

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को तबलगी जमात प्रमुख मौलाना साद के मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को समयबद्ध तरीके से स्थानांतरित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए इस याचिका का विरोध किया था कि इस केस की जांच ठीक तरीके से चल रही है। दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही को लेकर मामला दर्ज कर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब तक मौलाना साद को ढूंढ नहीं पाई है। हालांकि, इस बीच पुलिस मौलाना साद के करीबी नेटवर्क से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें मौलाना साद के बेटे और सास-ससुर भी शामिल बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कुछ दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही निजामुद्दीन मरकज आने वालों की जानकारी भी जुटा रही है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...