जिले में कोरोना से से एक और मौत हुई है। मृतक मुंबई से बस्ती आया था। जिसकी मौत के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। चार बार हुए थर्मल स्क्रीनिंग के बावजूद हुई मौत से जिले में एक बार फिर दहशत है। आपको बता दें इससे पहले हसनैन की मौत भी कोरोना से हुई थी जिसकी रिपोर्ट बाद में पाजिटिव नकली थी। मरने वाला मुम्बई से 16 मई को मुम्बई से रुधौली इलाके में स्थित अपने घर पहुंचा था।
जिले में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाया है जिसमें अजमत नाम के शख्स की मौत हुई है। मुंबई में सिलाई का काम करने वाले इस शख्स की मौत घर पहुंचने के दो दिन बाद हुई है। 55 साल का अजमत प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बस्ती 16 तारीख को पहुंचा था। इलाज कर रहे डाक्टरों की माने तो इसकी चार बार थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी बावजूद इसके किसी स्तर पर नहीं पता चल सका अजमत कोविड-19 का शिकार है। घर पहुंचने के बाद जब इसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया बाद में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रिफर कर दिया गया जहाँ 24 घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा दो हो गया जबकि कुल प्रभावित मरीजों के संख्या 54 है।