जिले में एक मुश्त 50 कोरोना पाजिटिव के मिला है। सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें मुंडेरवा और रुधौली अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 104 हो गयी है।
बस्ती जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में 50 कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों को ट्रेन और अन्य साधनों द्वारा उनके घर तक पहुंचाएं जाने की व्यवस्था के के बाद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है गोरखपुर आईसीएमआर से आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 104 हो गई है जिले में कोरोना वायरस से 2 मौत हुई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नए केस की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें जिले के विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किया गया था और इनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। संक्रमितों के अन्य लोगों के संपर्क में आने की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।