औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के पास नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
ढाबे के पास खड़ी डीसीएम में इटावा की ओर से आ रहे ट्राले ने मारी पीछे से टक्कर
ट्राले में सवार थे प्रवासी मजदूर
औरैया-
शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर उस वक्त कोहराम मच गया जब सुबह तड़के इटावा की ओर से आ रहे एक सफेद पाउडर की बोरियों से लदे ट्राले ने एक ढाबे के पास खड़ी डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार ज़्यादातर गरीब मजदूर बोरियों के नीचे दब गए इस हादसे चौबीस लोगों की मौत हो गयी जबकि पैंतीस लोग घायल हो गए घायलों को प्रशासन की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिसमें पन्द्रह लोगों की हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हादसे की खबर फैलते ही जनपद में सनसनी फैल गयी और लोगों इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख जताया।
बुधवार को औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप नेशनल हाइवे पर खड़ी एक डीसीएम में राजस्थान से चलकर इटावा की ओर से आरहे एक ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें बैठे गरीब मजदूर ट्राला में लदी सफेद पाउडर की बोरियों में दब गए जबतक उन्हें निकाल पाते तब तक चौबीस मजदूरों की मौत हो चुकी थी तथा पैंतीस लोग घायल हो गए घटना की सूचना पाकर जिले के आलाधिकारी समेत जनपद के कई थानों के फोर्स भी घटनास्थल पर जा पहुंचा और स्वस्थ विभाग की टीम के साथ राहत व बचाव कार्य मे जुट गया लगभग तीन घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पैंतीस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से पन्द्रह लोगों की हालत को नाज़ुक देखते हुए उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया घटना के कुछ देर बाद आईजी मोहित अग्रवाल व पुलिस कमिश्नर भी कानपुर से औरैया के लिए रवाना हुए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज कराने का भरोसा दिलाया घटना के बारे में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि ट्राले में सवार मजदूर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के थे जो राजस्थान से सवार होकर अपने अपने गंतव्य तक जा रहे थे ।हादसे के बाद से जिला प्रशासन की ओर से मृतकों व घायलों की जानकारी के लिए(9454402897-9454417385- 9415714721, 05683-249660) हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए गए हैं इनपर 24 घण्टे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि डीसीएम व ट्रक मालिक , चालक तथा ट्रांसपोर्टर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहे है और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।