अयोध्या जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले आए भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को भाग कर खुद की जान बचाने की खबर है। दरअसल बाबा गोरखनाथ भाजपा के एक नेता की हत्या के बाद उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आए थे। नाराज गांव वालों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए खदेड़ दिया बाबा गोरखनाथ को अपनी जान बचाने के लिए गन्ने के खेत से होते हुए भागना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गांव वालों आक्रोश से बचाकर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिससे एक अनहोनी टल गई। कहा जा रहा है कि मौके पर मौजूद भाजपा सांसद लल्लू सिंह के समर्थकों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ को अपशब्द बोलते हुए दौड़ा लिया। इसके बाद बाबा गोरखनाथ ने गन्ने के खेत से होते हुए भागने में ही अपनी भलाई समझी। दरअसल 18 मई की सुबह थाना इनायतनगर के धर्मगंज बाजार में मकान के निर्माण को लेकर पंचायत चल रही थी जिसमें भाजपा नेता और पलिया प्रतापपुर शाह के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह और प्रधान चुनाव में उसी गांव के प्रधानी चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे राम पदार्थ यादव से कहासुनी हो गई। इसके बाद राम पदार्थ यादव ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश को गोली मार दी। जय प्रकाश सिंह के गिरने के बाद ही प्रधान समर्थकों में से किसी ने राम पदार्थ यादव को भी गोली मार दी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम ग्राम प्रधान का गांव के ही बाहर अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी इलाकाई विधायक बाबा गोरखनाथ अंतिम संस्कार में पहुंच गए उसी वक्त सांसद लल्लू सिंह के समर्थकों ने बाबा गोरखनाथ को खदेड़ लिया। गौरतलब है कि भाजपा सांसद जयप्रकाश सिंह के विधायक बाबा गोरखनाथ के संबंध अच्छे नहीं थे।
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...