सात कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजने के बाद ग्रीन जोन लेवल हासिल करने के बाद आरोग्य सेतु एप पर चार कोरोना पाजिटिव की सूचना प्रदर्शित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की जिसे ग्रीन जोन लेवल का दर्जा हासिल है। इससे पहले कल अंतिम मरीज की मेला चिकित्सालय से विदाई के बाद आरोग्य सेतु ने हड़कंप मचा दिया। पश्चिम बंगाल के लोगों की विदाई के दौरान हरिद्वार स्टेशन पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना पाजिटिव की पहचान के लिए केंद्र द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप में चार-पांच मरीज दिखने लगे। इस सूचना के बाद तमाम अधिकारी अपने मोबाइल में चेक करने लगे क्योंकि यात्री ट्रेन में बैठ चुके थे। इसलिए किसी को समझ में नहीं आया कि अब क्या किया जाए। अधिकारियों को यह चिंता सताने लगी कि हरिद्वार में लंबे समय से रुके इन यात्रियों में ही यदि कोरोना संक्रमित है, तो फिर हरिद्वार में और भी संक्रमित मामले सामने आ सकते हैं। देर रात तक हरिद्वार में पाजिटिव मरीजों की उपस्थिति दिखती रही। जिससे अधिकारियों की पेशानी पर बल पड़े रहे। आरोग्य सेतु एप में 10 किलोमीटर की परिधि में रोगी की मौजूदगी पता चल जाती है। जिस कारण संभावित मरीजों को लेकर अधिकारी वर्ग में हड़कंप मचा रहा। हालांकि सीएमओ डॉ सरोज नैथानी तक मामले की जानकारी पहुंचने पर उन्होंने इस पर स्थिति स्पष्ट की। सीएमओ का कहना है कि जो मरीज आते हैं वह इस ऐप में पार्टी भी सो करते रहते हैं भले ही वह स्वस्थ क्यों न हो चुके हैं हरिद्वार में 7 मरीज पार्टी मिल चुके हैं, इसलिए उन्हीं में से कुछ मरीजों की मौजूदगी एप में प्रदर्शित हो रही है।
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...